विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज केंद्रीय इस्पात मंत्री श्री राम चंद्र प्रसाद सिंह ने आज पन्ना नेशनल पार्क का दौरा किया। "मोदी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण" होने के अवसर पर सभी केंद्रीय मंत्री इस पखवाड़े में देश के विभिन्न जिलों में दो दिन का दौरा और प्रवास करेंगे। इसी कड़ी में श्री सिंह छतरपुर और पन्ना जिलों के दौरे पर कल मध्य प्रदेश पहुंचे। श्री आरसीपी सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त की कि आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उन्हें पन्ना नैशनल पार्क में तीन टाइगर देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने बाघों के संरक्षण के लिए काम कर रहे पन्ना टाइगर रिज़र्व नैशनल पार्क के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी और मध्य प्रदेश सरकार की प्रशंसा की।
इसके साथ साथ ही विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता बढ़ाने के मन्तव्य के साथ आज श्री आरसीपी सिंह ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर हीरा खनन परियोजना मझगवां पन्ना के जिग प्लांट में वृक्षारोपण किया और एनएमडीसी के कर्मियों को पर्यावरण संरक्षण हेतु शपथ दिलाई।
Video Link - https://fb.watch/dtE317Z_k6/