आगामी 1 जुलाई 2022 को होने जा रही इस्पात मंत्रालय की बैठक के लिए आज केंद्रीय इस्पात मंत्री श्री आरसीपी सिंह तिरुपति पहुंचे, जहां मंत्रालय के अधिकारियों एवं पदाधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया। दक्षिण भारत में इस्पात सेक्टर को मजबूती से खड़ा करने और क्रमबद्ध विकास के लिए आधुनिक परियोजनाओं के विषय में चर्चा करने के लिए आयोजित की जा रही इस बैठक के अंतर्गत मंत्री महोदय अपने विचार साझा करेंगे।
इस्पात मंत्रालय की बैठक में शिरकत करने से पूर्व मंत्री महोदय ने भारत के सबसे प्रसिद्ध तीर्थस्थलों में से एक तिरुपति बालाजी के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त किया और पूजन-वंदन करते हुए भगवान विष्णु अवतार बालाजी से आशीष प्राप्त किया। उन्होंने मंदिर की भव्य दक्षिण भारतीय वास्तुकला व शिल्पकला को अद्भुत बताया।