दो दिवसीय दौरे पर जम्मू पहुंचे केन्द्रीय इस्पात मंत्री श्री आरसीपी सिंह का भव्य स्वागत अधिकारियों द्वारा किया गया। अखनूर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शिरकत करने पर मंत्री महोदय का स्वागत पारंपरिक रूप से किया गया। यात्रा के दौरान, मंत्री जी ने हाल ही में सम्पूर्ण हुई 581.88 लाख रुपये की तीन परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जिसमें अखनूर के सुंगल पल्यारी ब्लॉक में जलापूर्ति योजना, सरकारी डिग्री कॉलेज अखनूर में अतिरिक्त ब्लॉक और पंचायत सुंगल लोअर-सी ब्लॉक अखनूर में पंचायत घर शामिल हैं। श्री सिंह ने इस दौरान विभिन्न लाभार्थियों को विविध योजनाओं के तहत सहायता भी वितरित की, जिसमें मुमकिन योजना के तहत नए वाहन, विकलांगों को स्कूटी और व्हीलचेयर, ट्रैक्टर की चाबियां और विभिन्न अन्य सहायता शामिल रहीं।
यात्रा के दौरान जम्मू के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर भी मंत्री महोदय ने पहुंचकर दर्शन किये, वह अखनूर स्थित कामेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे और भगवान भोलेनाथ के दर्शन व पूजन-अर्चन करके जनकल्याण की कामना की। मंत्री जी परियोजनाओं के उद्घाटन कार्यक्रम के मौके पर जनसभा को भी संबोधित किया। अपने संबोधन में श्री सिंह इस्पात क्षेत्र में लंबित पड़ी परियोजनाओं को औपचारिक तौर पर फिर से शुरू करने की पहल और युवाओं के लिए प्रधानमंत्री जी की योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि,
"माननीय प्रधानमंत्री जी की सोच है कि इस क्षेत्र के युवाओं को बेहतर प्रशिक्षण दिया जाए ताकि वे रोजगार पा सकें और स्वरोजगार की भी क्षमता बने। इस दौरे का उद्देश्य लोगों की समस्याओं और भावनाओं को जमीनी स्तर पर जाकर समझना और उनपर काम करना है।"
इसके साथ ही श्री सिंह ने अपने संबोधन में गणतांत्रिक प्रणालियों के महत्व पर भी बल दिया। उन्होंने बहुत सी सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को अनुमोदन पत्र भी प्रदान किये और इससे पहले विद्यालय में लगी प्रदर्शनी का निरीक्षण किया।
अपने दो दिवसीय दौरे के अंतर्गत श्री सिंह ने पार्टी के जम्मू कश्मीर प्रदेश अध्यक्ष श्री जीएम शाहीन के साथ साथ पार्टी के अन्य सहयोगी कार्यकर्ताओं से भी भेंटवार्ता की और जिला व खंड विकास परिषदों के सदस्यों से मुलाकात करते हुए उन्हें केंद्र सरकार से हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया। परिषदों के सदस्यों ने मंत्री जी को क्षेत्र में किये जा रहे विकास कार्यों की विस्तारपूर्वक जानकारी भी दी।