अपनी सूरत यात्रा के दौरान आज केंद्रीय इस्पात मंत्री श्री आरसीपी सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती गिरिजा सिंह ने बारडोली स्थित सरदार स्वराज आश्रम, सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय स्मारक भवन एवं सरदार कन्या विद्यालय को विजिट किया। इस दौरान उन्होंने आश्रम से जुड़े बहुत से ऐतिहासिक पहलुओं को जाना और सशक्त, सुदृढ़ और समृद्ध भारत की नींव रखने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी को शत् शत् नमन किया। इससे पहले श्री सिंह दांडी स्थित राष्ट्रीय नमक सत्याग्रह स्मारक का दर्शन करने भी गए, जहां उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित किए।
गौरतलब है दांडी मार्च के मार्ग का प्रतीक राष्ट्रीय नमक सत्याग्रह स्मारक अथवा दांडी स्मारक साबरमती आश्रम से लगभग 250 मील की दूरी पर स्थित है और 15 एकड़ में फैला हुआ यह स्मारक अपने आप में बेहद अद्भुत और हमारे स्वतंत्रता के इतिहास के अनोखे जज्बे को समेटे हुए है। साथ ही बारडोली में स्थित सरदार स्वराज आश्रम एक ऐतिहासिक स्थान है, जिसकी स्थापना 1928 में लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के द्वारा की गई थी। इस ऐतिहासिक स्थान को मुख्यत: ब्रिटिश सरकार के खिलाफ सरदार वल्लभभाई पटेल के नेतृत्व में किसान विरोध आंदोलनों के लिए जाना जाता है।