नागपुर में मॉयल लिमिटेड द्वारा कार्यक्रम में भागीदारी करने के बाद सोमवार को इस्पात मंत्री बालाघाट पहुंचे और मॉयल के फेरो प्लांट, बेनीफिशिएसन प्लांट, हाई स्पीड शाफ़्ट सिंकींग परियोजना का दौरा किया। इस दौरान वह भूमिगत खदान के अंदर भी गए और वहां के कार्य करने की प्रणाली का भी विस्तृत ब्यौरा लिया। इस अवसर पर इस्पात मंत्री ने मॉयल के कार्य निष्पादन की सराहना की और अधिक उत्पादन लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस मौके पर श्री सिंह ने कहा कि कोविड 19 जैसी प्रतिकूल स्थिति में भी मॉयल के कर्मचारियों ने एकजुट होकर ज्यादा से ज्यादा उत्पादन देने की पूरी चेष्टा की, जो सराहनीय है। दौरे के अंतर्गत इस्पात मंत्रालय से श्रीमती सुकृति लिखी, अतिरिक्त सचिव एवं वित्त सलाहकार, श्रीमती रुचिका गोविल, अतिरिक्त सचिव एवं टी श्रीनिवास, संयुक्त सचिव कार्यक्रम के दौरान शामिल थे। मॉयल के अध्यक्ष सह प्रबंधक निदेशक मुकुंद पी चौधरी, निदेशक वित्त राकेश तुमाने, निदेशक मानव संसाधन श्रीमती ऊषा सिंह एवं निदेशक वाणिज्य पीवीसी पटनायक मुख्य रूप से मौजूद रहे।