ओडिशा के अंगुल में स्टील विकास संभावनाओं को विस्तार देने के क्रम में पहुंचे केंद्रीय इस्पात मंत्री श्री आरसीपी सिंह ने आज ओडिशा के अंगुल में जेएसपीएल के 6 एमटीपीए एकीकृत स्टील कॉम्प्लेक्स में 1.4 एमटीपीए क्षमता की रेबार मिल का लोकार्पण करते हुए उसे राष्ट्र को समर्पित किया। इसके साथ ही मंत्री महोदय ने जिन्दल स्टेन्लेस स्टील प्लांट, कलिंगा नगर इंडस्ट्रीयल कॉम्प्लेक्स, ओड़िशा में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और जिंदल स्टेनलेस स्टील प्लांट में महिला स्वयं सहायता समूह से मुलाकात करते हुए महिला सशक्तिकरण की दिशा में उनके द्वारा किए महत्वपूर्ण कार्यों के लिए बधाई दी।
वहीं जिंदल स्टेनलेस स्टील लिमिटेड के जाजपुर, ओडिशा संयंत्र का दौरा करते हुए श्री सिंह ने आज युवा इंजीनियरों के साथ संवाद किया और बताया कि स्टेनलेस स्टील उद्योग का भविष्य उज्ज्वल है क्योंकि यह टिकाऊ है और स्वास्थ्य की दृष्टि से भी बेहतर है। निकट भविष्य में स्टेनलेस स्टील की घरेलू मांग और अधिक बढ़ेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रतिभावान युवा इंजीनियर घरेलू उद्योग के लिए नई ऊंचाइयों तक पहुंचने का मार्ग प्रशस्त करेंगे।