केंद्रीय इस्पात मंत्री भारत सरकार एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जनता दल यूनाइटेड श्री रामचंद्र प्रसाद सिंह अपने "कार्यकर्ता संपर्क एवं आभार कार्यक्रम" के अंतर्गत बिहार भ्रमण पर हैं। वह पटना, नालंदा व शेखपुरा के विभिन्न हिस्सों में जाकर कार्यकर्ताओं से संपर्क एवं आभार कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न कर चुके हैं। इसी क्रम में अब वह नालंदा, जमुई, मुंगेर एवं बांका के बहुत से हिस्सों में मौजूद रहेंगे और जनता का संबोधित भी करेंगे। इस कार्यक्रम का टाइम टेबल तैयार कर लिया गया है, जिसकी जानकारी इस प्रकार है।
