एक प्रेस वार्ता के दौरान केंद्रीय इस्पात मंत्री श्री सिंह ने मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार के लिए 1900 करोड़ रुपये से अधिक की स्वास्थ्य परियोजनाओं के उद्घाटन को अभूतपूर्व जन कल्याणकारी कदम बताया। उन्होंने जानकारी दी कि हमारे नेता नीतीश बाबू के नेतृत्व में स्वास्थ्य के क्षेत्र के अभूतपूर्व कार्य किए गए हैं, जो बिहार को एक विकसित प्रदेश बनाने में उनके संकल्प को पूर्ण करने की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।
मंत्री महोदय ने करीब 500 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के लोकार्पण पर बोलते हुए कहा कि 2005 से पहले बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं की क्या स्थिति थी, यह सर्वविदित है। आज इस क्षेत्र में जो भी काम किया गया है, वो नजर आने लगा है, आज बहुत सारे मेडिकल कॉलेज की स्थापना की गई है। पैरामेडिकल और नर्सिंग के बहुत से संस्थान खोले गए हैं और इनका प्रभाव दिखने लगा है।
उन्होंने बताया कि दरभंगा में एम्स का निर्माण कराया जा रहा है, सभी जिला अस्पतालों में सिटी स्कैन, डायलिसिस, रेडियोलॉजी, पैथॉलजी की सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं। यह हर्ष और गौरव की बात है कि नीतीश बाबू के नेतृत्व में सरकार ने हर क्षेत्र में बहुत से काम किए हैं। विशेषकर कोरोना काल में महामारी पर नियंत्रण के लिए 9 करोड़ से ज्यादा डोज बिहार में लगाए जा चुके हैं और प्रतिदिन 2 लाख कोरोना जांच किए जा रहे हैं।