अपने दो दिवसीय दौरे पर सूरत पहुंचे केन्द्रीय इस्पात मंत्री श्री आरसीपी सिंह ने आज ड्रीम सिटी, सूरत में जल्द ही शुरू होने जा रही बहुआयामी परियोजना सूरत डायमंड बोर्स का दौरा किया। जल्द ही उद्घाटन होने जा रही इस परियोजना के तहत 66 लाख वर्ग फुट की उपलब्धता के साथ 35.54 एकड़ में फैला भारत का हीरा व्यापार केंद्र होगा।
बताते चलें कि डायमंड बोर्स दुनिया का सबसे बड़ा एक्सचेंज है। सूरत डायमंड बोर्स के कार्यालय मुंबई के भारत डायमंड बोर्स से चार गुना बड़े हैं। इसमें 4200 कार्यालय मौजूद है, जो काफी बड़ी संख्या है। यहां दुनिया के 175 देश खरीदारी करने आएंगे। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस परियोजना को अंतरराष्ट्रीय हरित भवन मानकों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। परियोजना में सौर ऊर्जा से लेकर पर्यावरण के अनुकूल वस्तुओं तक सब कुछ शामिल किया जाएगा।