एक जुलाई को होने जा रही इस्पात मंत्रालय की बैठक में शिरकत करने के लिए तिरुपति पहुंचे हुए हैं। यहां उन्होंने तिरुपति बालाजी के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त किया और पूजन-वंदन करते हुए भगवान विष्णु अवतार बालाजी से आशीष प्राप्त किया।
बताते चलें कि भारत के सबसे प्रसिद्ध तीर्थस्थलों में से एक तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में स्थित प्राचीन हिन्दू मंदिर है। तिरुमला की पहाड़ियों पर स्थित यह मंदिर बेहद भव्य है और दक्षिण भारतीय वास्तुकला व शिल्पकला का नायाब उदाहरण है।