केंद्रीय इस्पात मंत्री श्री रामचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर सहित अन्य क्षेत्रों में निवेश से देश में स्टील की मांग भी बढ़ रही है। वर्तमान सरकार ने कारोबारियों और उद्यमियों को विश्वास में लाने के लिए बहुत से नियम कानूनों को बदल है। जिसका सकारात्मक प्रभाव हुआ है। केंद्रीय इस्पात मंत्री श्री सिंह ने मंडी गोविंदगढ़ और लुधियाना की विभिन्न इस्पात इकाइयों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ऑल इंडिया स्टील रीरॉलर्स एसोसिएशन, ऑल इंडिया इंडक्शन फनेंस एसोसिएशन और मंडी गोविंदगढ़ फनेंस एसोसिएशन जैसे राष्ट्रीय और स्थानीय संघों के साथ बैठक भी की।
मंडी गोबिंदगढ़ स्टील क्लस्टर के दौरे के दौरान मंत्री महोदय ने इंडक्शन फर्नेस, कंटेन्यूअस कास्ट बिलेट्स को स्कैल्प के रूप में डायरेक्ट रोलिंग, एलॉय स्टील्स बनाने में इस्तेमाल होने वाली इलेक्ट्रिक आर्क फर्नेस, कोल्ड रोलिंग मिल और पाइप मेकिंग यूनिट की कार्यात्मक शैली का जायजा लिया। उन्होंने मंडी गोबिंदगढ़ स्टील क्लस्टर एसोसिएशन के सदस्यों के साथ बातचीत भी की, जिसके लिए एसोसिएशन ने उन्हें क्लस्टर का दौरा करने के लिए धन्यवाद दिया और बताया कि 27 साल बाद केंद्रीय इस्पात मंत्री यहाँ पहुँचे हैं। मंत्री जी ने कहा कि बैठक के दौरान सदस्यों ने जो भी मुद्दे उठाए हैं, उन पर मंत्रालय गौर करके आवश्यक कार्रवाई करेगा।
इसके अतिरिक्त श्री सिंह राष्ट्रीय माध्यमिक इस्पात प्रौद्योगिकी संस्थान (NISST) प्रयोगशाला और अनुसंधान एवं विकास सुविधाओं का दौरा करने भी पहुंचे। गौरतलब है कि NISST ऊर्जा दक्षता, उत्पाद विकास और गुणवत्ता नियंत्रण के क्षेत्र में तकनीकी सहायता प्रदान कर रहा है और कौशल विकास में भी सहायता कर रहा है।