अपने मिथिलांचल दौरे पर दरभंगा पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री आरसीपी सिंह ने आज प्रेस वार्ता में बीबीसी के द्वारा बनाई गई डाक्यूमेंट्री पर खुलकर बातचीत की। उन्होंने बीबीसी के कार्यालयों पर आयकर विभाग के सर्वे को लेकर अपनी राय रखी और बीबीसी के साथ खड़े होने वाली कॉंग्रेस पार्टी को भी खरी खोटी सुनाई। श्री सिंह ने कहा कि बीबीसी पर आयकर विभाग की कार्यवाही पूरी तरह से विधिसम्मत है। अंग्रेजों ने 200 वर्ष तक हमारे देश पर शासन किया, आज जब भारत विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है तो ना तो इंग्लैंड को अच्छा लग रहा है और ना ही वहां की किसी ब्रॉडकास्टिंग संस्था को।
श्री सिंह ने कहा कि बीबीसी अंग्रेजों द्वारा भारतीयों पर किए गए अत्याचार पर डॉक्यूमेंट्री क्यों नहीं बनाती, अंग्रेजों ने जालियांवाला बाग में जो अत्याचार निर्दोष भारतीयों पर किया, कैसे सोने की चिड़िया भारत को लूटकर अपने खजाने भरे, इस विषय पर भी डॉक्यूमेंट्री बनाकर बीबीसी देश-दुनिया के सामने रखे। साथ ही श्री सिंह ने कहा कि बीबीसी उस समय भारत में आया, जब हम पराधीन थे और इस संस्था का तो मुख्य काम ही अंग्रेजी शासन को संरक्षण देने का था।