गोपालगंज के थावे प्रखण्ड में स्थित देवी दुर्गा का मंदिर मां थावेवाली मंदिर, जो इतिहास, धर्म, और प्राचीन वास्तुकला का अद्भुत उदाहरण है, के दर्शन करने हेतु आज पूर्व केंद्रीय इस्पात मंत्री श्री आरसीपी सिंह साथियों के साथ पहुंचे। इस मौके पर श्री सिंह ने मंदिर में पूजन अर्चन करते हुए मां थावे वाली का आशीर्वाद लिया और उनसे लोककल्याण की प्रार्थना की।
गौरतलब है कि थावे प्रखंड में स्थित दुर्गा देवी का यह अत्यंत प्राचीन मंदिर थावे वाली माता के नाम से जाना जाता है, जहां प्रति वर्ष चैत्र माह में एक विशाल मेले का आयोजन किया जाता है। इस मंदिर के बारे में यह मान्यता है कि थावे वाली माता अपने भक्तों की हर मुराद पूरी करती हैं। मंदिर के बाड़े के भीतर भी एक अजीब वृक्ष है, जिसके वनस्पति परिवार की अभी तक कोई ठोस पहचान नहीं की हो पाई है। पेड़ क्रॉस की तरह बढ़ा हुआ है। मूर्ति और पेड़ के संबंध में विभिन्न किंवंदन्तियाँ प्रचलित हैं।