दुर्गा अष्टमी के दिन मां दुर्गा के महागौरी स्वरुप की आराधना की जाती है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान शिव को पाने के लिए कई वर्षों तक मां पार्वती ने कठोर तप किया था, जिससे उनके शरीर का रंग काला हो गया था। जब भगवान शिव उनकी तपस्या से प्रसन्न हुए तो उन्होंने उनको गौर वर्ण का वरदान भी दिया। इससे मां पार्वती महागौरी भी कहलाईं। दुर्गा अष्टमी को व्रत करने और मां महागौरी की आराधना करने से व्यक्ति को सुख, सौभाग्य और समृद्धि भी मिलती है।
दुर्गा अष्टमी के पावन अवसर पर केन्द्रीय इस्पात मंत्री श्री राम चंद्र प्रसाद सिंह ने अपने गृह नगर ग्राम मुस्तफापुर, नालंदा में परिवार सहित मां दुर्गा के महागौरी स्वरूप की आराधना की। इस दौरान उन्होंने विधि-विधान के साथ हवन पूजन करते हुए चैत्र नवरात्रि के अष्टम दिन को विशेष बनाया। साथ ही श्री सिंह ने माता रानी की कृपा सभी भक्तजनों पर बनी रहने की प्रार्थना की।