जून माह में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का विश्व स्तरीय आयोजन किया जाता है। प्रतिवर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर देशभर में तमाम तरह के आयोजन करते हुए नए कीर्तिमान स्थापित किए जाते हैं। इसी क्रम में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पतंजलि योगपीठ द्वारा देशभर में 75 आइकॉनिक जगह, 500 जिले, 5000 ब्लॉक्स सहित 3 लाख गांवों में योगाभ्यास किया जाएगा।
योग अभियान को प्रसारित प्रचारित करने के लिए आज केंद्रीय मंत्री श्री आरसीपी सिंह ने पतंजलि योगपीठ में बाबा रामदेव जी के साथ योगाभ्यास किया। इस मौके पर उन्होंने विभिन्न यौगिक क्रियाओं और प्राणायाम की मुद्राओं का अभ्यास किया। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में लोग सम्मिलित रहे और बाबा रामदेव जी के साथ यौगिक क्रियाओं से खुद को रीवाइव किया। श्री सिंह ने इस दौरान कहा कि योग को जीवन शैली के रूप में आत्मसात कराने में पतंजलि योगपीठ का बहुत बड़ा योगदान है।