केंद्रीय इस्पात मंत्री व जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आरसीपी सिंह ने सब्जी उत्पादक समितियों के नेताओं से जदयू मिलन समारोह के दौरान वर्चुअल रूप से चर्चा की। उन्होंने अपने संबोधन में मुख्य रूप से किसानों की आमदनी बढ़ाने के बिहार सरकार के लक्ष्य पर प्रकाश डाला। प्रदेश जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने सब्जी सहकारी संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार मेहता के नेतृत्व में बिहार के विभिन्न जिलों से आए लगभग 150 प्रखंड स्तरीय सब्जी उत्पादक सहकारी समितियों के 300 से भी अधिक पदाधिकारियों को जदयू की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर उन्होंने कहा,
केंद्र सरकार ने पहली बार सहकारिता मंत्रालय का गठन किया है, जो एक सराहनीय कदम है। बिहार ने सहकारिता की जो संरचना की है, उसकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है, हमारा सबसे बड़ा लक्ष्य है कि किसानों की आमदनी बढ़े और हर थाली में बिहार के एक व्यंजन का नीतीश सरकार का सपना मजबूत आकार ले सके।