केंद्रीय इस्पात मंत्री श्री आरसीपी सिंह ने अपने ओडिशा दौरे पर आज मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक से मुलाकात की। इस मौके पर ओडिशा में इस्पात उद्योग के विकास को लेकर चर्चा की गई, साथ ही इस्पात निर्माण के लिए कच्चे माल की उपलब्धता और अन्य संबंधित विषयों पर चर्चा की। श्री सिंह ने कहा कि राउरकेला इस्पात संयंत्र के विस्तार से ओडिशा में आर्थिक विकास और रोजगार सृजन में सहायता मिलेगी।
केंद्रीय इस्पात मंत्री शुक्रवार को भुवनेश्वर में होने जा रहे दो दिवसीय खनिज समृद्ध राज्यों के "खान और उद्योग मंत्रियों के साथ सम्मेलन" का उद्घाटन करेंगे। इसका उद्देश्य राज्य और केंद्र सरकारों के बीच खनन पट्टों, पर्यावरण मंजूरी, जारी नई खनन परियोजनाओं की वन मंजूरी से संबंधित मामलों पर बेहतर समन्वय और अवसर प्रदान करना है।