केंद्रीय इस्पात मंत्री श्री आरसीपी सिंह ने आज अपने उत्तराखंड दौरे पर हरिद्वार के पतंजलि योगपीठ का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने भारतीय योग विद्या को विश्व के कोने कोने तक प्रसारित करने वाले बाबा श्री रामदेव जी से मुलाकात की और विभिन्न विषयों पर उनसे चर्चा की। इस दौरान उन्होंने पतंजलि योगपीठ स्थित वैदिक कन्या गुरुकुल का भी भ्रमण किया। इसके साथ ही मंत्री जी ने आज सभी देशवासियों को गंगा मैया के पतित पावन पर्व गंगा दशहरा की भी हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की।
गौरतलब है कि वैदिक कन्या गुरुकुल के अंतर्गत बालिकाओं को उनके सर्वांगीण विकास के लिए योग संस्कृति एवं प्राचीन वैदिक शिक्षा के साथ साथ आधुनिक शिक्षा से भी परिचित कराया जाता है। बताते चलें कि मंत्री महोदय फिलवक्त अपनी चार दिवसीय यात्रा पर उत्तराखंड पहुंचे हुए हैं, जहां वह स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के गोदाम के साथ साथ टिहरी आयरन और स्टील इंडस्ट्री का भी निरीक्षण करेंगे।