पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं जदयू पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आरसीपी सिंह जी ने आज जहानाबाद जिले में रतनी फरीदपुर प्रखंड में ग्राम कसमा के टोला बाला बिगहा में जाकर पूर्व जिला अध्यक्ष जदयू स्व. चंदेश्वर बिन्द जी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर उन्होंने उनके पुत्र श्री नंदकिशोर बिन्द सहित समस्त शोकाकुल परिवारजनों से मिलकर अपनी संवेदनाएँ प्रकट की और ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि परमात्मा दिवगंत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे एवं शोकाकुल परिजनों को हिम्मत प्रदान करें।
इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि स्वर्गीय श्री चंदेश्वर बिन्द पार्टी के समर्पित, कर्मठ व संकल्पित कार्यकर्ता थे, जिन्होंने अपना पूरा जीवन जनसेवा एवं समाज कल्याण के लिए समर्पित कर दिया और संगठन की मजबूती के लिए अपना अभूतपूर्व योगदान दिया। श्री सिंह ने श्री चंदेश्वर बिन्द की छवि पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से पुण्यात्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की।