Ram Chandra Prasad Singh जदयू के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) रामचन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि बिहार छात्र राजनीति की प्रयोगशाला रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, छात्र जदयू प्रभारी प्रो. रणवीर नंदन समेत दर्जनों नेता छात्र राजनीति की उपज हैं। छात्रों को राजनीति और राजनीतिक संवाद का स्तर बढ़ाना होगा। छात्र जदयू के सदस्यों को राजनीति के साथ-साथ अध्ययन पर भी जोर देना होगा।
श्री सिंह सोमवार को छात्र जदयू की प्रदेश कार्यसमिति व प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। जदयू कायार्लय में हुई बैठक में आरसीपी सिंह ने कहा कि बिहार में छात्र जदयू मजबूत है और एक मार्च को होने वाली रैली में उसके 20 हजार बूथ स्तरीय सदस्य शामिल होंगे। 2020 के चुनाव में छात्र युवाओं की भूमिका अहम होगी। श्री सिंह ने कहा कि बिहार की सबसे बड़ी पूंजी मानव संसाधन है और हमें इस पूंजी के बल पर आगे बढ़ना है। कहा कि छात्र जदयू को और सशक्त किया जाएगा। साथियों का उचित प्रशिक्षण होगा। छात्र समाजिक मुद्दों पर भी ध्यान दें। छात्र जदयू प्रभारी प्रो. रणवीर नंदन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भावी पीढ़ी के लिए जो किया वह देश के लिए मॉडल बन रहा है। 18 से 25 वर्ष के नौजवानों पर बिहार का भविष्य टिका है। छात्रों का आह्वान किया कि वे पहले पढ़ाई करें, फिर पार्टी का काम करें और अपना कॅरियर बनाएं।