राज्यसभा में जदयू संसदीय दल के नेता रामचन्द्र प्रसाद सिंह ने मंगलवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश में डिफेन्स कॉरिडोर बनाने का सराहनीय काम किया है। बिहार के नालंदा जिले में भी एक आर्डिनेंस फैक्ट्री है। हम चाहते हैं कि वह भी डिफेन्स कॉरिडोर का हिस्सा बने।
कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा चलाए जा रहे जल-जीवन- हरियाली अभियान की चर्चा की तथा उसे बढ़ावा देने की बात कही।श्री सिंह ने कहा कि बिहार में उच्च शिक्षा में छात्राओं का दाखिला बढ़ा और ये सब मुख्यमंत्री साइकिल योजना की वजह से हुआ है। देखने में यह बहुत छोटी चीज लगती है, लेकिन आज इसका परिणाम सबके सामने है। भारत में विनिर्माण उद्योग के विकास के बारे में कहा कि 2005 में केवल 2 मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट थे, जो आज बढ़कर 11 हो गए हैं।