मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर केंद्रीय नेतृत्व द्वारा पूरे देश में 30 मई से 30 जून तक चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत संगठन जिला बाढ़ भाजपा के मलाही स्थित जिला कार्यालय में जिला ओबीसी मोर्चा के द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष अरुण कुमार की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया। संयुक्त मोर्चा सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह ने संबोंधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 9 वर्षों के कार्यकाल में देश हित में किये गये कार्यों की विस्तार पूर्वक कार्यकर्ताओं के समक्ष रखा।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी तंज करते हुये उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार पिछले 3 माह से पीएम बनने के लिये विपक्षी एकता बनाने में लगे हुये हैं। बिहार का विकास पूर्णता ठप हो गया है। भ्रष्टाचार अपराध का पूरी तरह से बिहार में बोलबाला हो गया है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि नीतीश कुमार पीएम है ही पीएम का मतलब ही पलटी मार है। श्री सिंह ने कहा कि मुंगेर सांसद सह जद(यू)के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पर भी तंज करते हुये कहा कि चुनाव तक मीट भात का भोजन चलेगा, परंतु मुंगेर की जनता इस बार झांसे में नहीं आने वाली है।
उन्होंने कहा कि आगामी लोक सभा चुनाव में बिहार से नीतीश कुमार का खाता भी नहीं खुलेगा और 40 की 40 सीटें भारतीय जनता पार्टी जीत कर पुनः 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही बनायेगी तथा बिहार में भी 2025 में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया प्रत्येक शक्ति केंद्र एवं प्रत्येक बूथ पर जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किये गये कार्यों के बारे में जनता को बतलाये तथा बिहार सरकार की नाकामी को भी लोगों के बीच में रखें।