Ram Chandra Prasad Singh
  • HOME
  • ABOUT US
  • BLOGS
  • CONNECT

हिंडन के उद्गम स्थल की अनोखी यात्रा

  • By
  • Ram Chandra Prasad Singh Ram Chandra Prasad Singh
  • September-17-2017

आज हमारी देश की नदियां मर रही हैं. प्रदूषण उनमें इतना बढ़ गया है कि वह ग्राउंड वाटर को भी प्रदूषित कर रहा है. खतरनाक केमिकल्स के कारण नदियां विषैली हो गई हैं. उससे होने वाली खेती आम लोगों के लिए मौत की दस्तक के समान है. हमने अपनी जीवनदाता नदियों का ही जीवन छीन लिया है. ऐसे में आज जरूरत है कि देश में जल नीति बनाई जाए. सरकार ने नमामि गंगे के तहत गंगा को साफ करने की इच्छा शक्ति तो दिखाई है मगर क्या यह कदम पूर्ण है? वास्तव में हमारी कल कल नदियां जन जन के लिए जीवन का स्वरुप है.

मेरठ के कमिश्नर डॉ. प्रभात कुमार हिंडन संरक्षण के लिए आये आगे

अफसोस हमने अपने ही जीवन के स्वरूप को ही एक हद तक मार दिया है. इसमें दोष किसका है इस पर चर्चा कभी और मगर आज हम बात कर रहे हैं कुछ ऐसे लोगों की जिन्होंने इन मरती नदियों के लिए, इसे पुनर्जीवित करने के लिए, इसे स्वच्छ बनाने की सोच के साथ आगे आए हैं. आज बात निर्मल हिंडन के लिए प्रयासरत लोगों की. ऐसे में सबसे बड़ा नाम डॉ. प्रभात कुमार का है जो मेरठ मंडल के कमिश्नर के पद पर नियुक्त हैं. प्रकृति प्रेमी यह शख्स जब हिंडन के आस पास से गुजरते हैं तो उन्हें हिंडन की दुर्दशा को देखकर बहुत दुख पहुंचता है और ऐसे में उन्होंने हिंडन को साफ करने और उसकी विभिन्न संभावनाओं की तलाश में काम करने और हिंडन को उसके पुराने स्वरूप में लाने की पहल की है.

हिंडन का वास्तविक उद्गम

डॉ. प्रभात कुमार ने निर्मल हिंडन की इस पहल में अपने साथ कई लोगों को मुहिम में साथ जोड़ने का प्रयास किया है. हिंडन के आसपास 7 जिले और दो डिवीजन पड़ते हैं. यहां के सारे अधिकारी सहारनपुर के कमिश्नर, डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट, एनजीओ, प्रकृति प्रेमी, पर्यावरणविद, विभिन्न ओपिनियन लीडर के साथ बातचीत कर हिंडन को पुनर्जीवित करने का प्रयास किया जा रहा है. सबसे हुई बातचीत में यह निर्णय लिया गया कि पहले तो हिंडन के वास्तविक उद्गम स्थल का पता लगाया जाए और उसी कड़ी में मेरठ मंडल के कमिश्नर डॉ. प्रभात कुमार के साथ पूरी टीम 5 अगस्त को अपनी पहली यात्रा के तहत शिवालिक रेंज में पहुंची. जहां टीम को बरसनी नदी का पता चला जो कि एक हिस्सा हिंडन का बनाती है, साथ ही उन्हें अंधाकुंडी नदी का भी पता चला और आगे जाकर उन्होंने कालूराव की धारा देखी जो आगे मिलकर हिंडन का स्वरूप ले लेती है. पूरी टीम के लिए यह दौरा काफी सफल माना जा सकता है क्योंकि अब तक हिंडन का उद्गम स्थल पुरका टांडा को माना जाता रहा है और सर्वे ऑफ इंडिया के मैप में भी इसी को उद्गम स्थल बताया गया है. ऐसे में हिंडन का उद्गम स्थल बरसनी नदी के रूप में प्राप्त होना एक बड़ी सफलता मानी जा सकती है.

संयुक्त प्रयासों से निर्मल होगी हिंडन

हिंडन 355 किलोमीटर की लंबी नदी है, जिसका कैचमेंट एरिया 7000 स्क्वायर किलोमीटर से भी ज्यादा है. जो अंत में जाकर यमुना में मिल जाती है. हिंडन नदी कई जिलों से होकर गुजरती है, बीच में घनी आबादी, कई सौ फैक्ट्रियां, शहरी कचरा, प्रदूषण और जहरीला होता पानी इसकी पहचान बन चुकी है. डॉ. प्रभात कुमार ने मेरठ, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर में बहने वाली हिंडन और शिवालिक रेंज से निकलने वाली हिंडन का फर्क यही बताया कि शिवालिक में हिंडन नदी है तो वहीं इन शहरों में हिंडन नाला. डॉ. प्रभात कुमार ने हिंडन के पुनरुद्धार के लिए सबको साथ लेकर चलने का काम किया है. उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि वह 'आई' के कॉन्सेप्ट के साथ नहीं बल्कि 'वी' के कॉन्सेप्ट के साथ आगे बढ़ रहे हैं और बढ़ते रहेंगे.

निर्मल हिंडन के लिए बनी कमेटी

डॉ. प्रभात कुमार हिंडन को उसके पुराने स्वरूप में लाने के लिए कितने दृढ़ संकल्पित है इस बात का पता इसी से चल जाता है कि 5 अगस्त को हुए हिंडन की पहली यात्रा के कुछ ही दिनों बाद 9 सितंबर को उन्होंने इसके लिए एक कमेटी का गठन कर दिया. कार्यालय आयुक्त, मेरठ मंडल के ज्ञापन के अनुसार:

'निर्मल हिंडन' एवं उसकी सहायक नदियों के उद्गम तथा हिंडन तक मिलने के बारे में अध्ययन के लिए निम्नांकित समिति गठित की गयी हैं -

1. श्री रमन कांत, नीर फाउंडेशन, मेरठ

2. डा. एस.के. उपाध्याय, निवासी सहारनपुर

3. श्री राजीव उपाध्याय यायावर, इतिहासविद, सहारनपुर

4. श्री पी.के. शर्मा, पांवधोई समिति, निवासी सहारनपुर

5. सिंचाई विभाग के संबंधित अवर अभियंता

6. वन विभाग के संबंधित एस.डी.ओ.

यह समिति हिंडन के उद्गम स्थलों का चिन्हांकन तथा उनसे निकलने वाला पानी कहां-कहां हिंडन में मिलता है, उसका चिन्हांकन करते हुए इन संभावनाओं पर विचार करेगी कि हिंडन के उद्गम से निकलने वाले पानी को किस प्रकार से अक्षूण रहते हुए हिंडन तक पहुंचाया जाए.

यह समितियां अपने प्रशिक्षण के दौरान सर्वे ऑफ इंडिया के मानचित्रों का भी अवलोकन करेगी और हिंडन में किन-किन स्रोतों से पानी लाया जा सकता है, इस पर भी विचार करते हुए अपनी आख्या यथाशीघ्र अधोहस्ताक्षरी के समक्ष प्रस्तुत करेगी.

हिंडन यात्रा

समिति के गठन के बाद तीन दिवसीय पहली यात्रा 18 से 20 सितंबर तक सभी सदयों ने आपसी विमर्श से तय की . जहां विभिन्न संभावनाओं की तलाश के साथ-साथ हिंडन की सहायक नदियों के उद्गम स्थल और हिंडन में मिलने वाले उनके स्थान का पता लगाया गया.

18 सितम्बर, यात्रा का पहला दिन

इस समिति के पहले दिन का कारवां सहारनपुर पहुंचा, जहां पर समिति के सदस्यों द्वारा कार्ययोजना बनाने के बाद पड़ाव सहारनपुर के ही शाकुंभरी फॉरेस्ट रेंज गया जहां शाकुंभरी रेंज के वन क्षेत्राधिकारी आर.एन. किमोठी ने इसमें बेहद मदद की. उन्हीं की सहायता से कमेटी को सहनसरा नदी का पता चला जो शाकुंभरी फॉरेस्ट रेंज हिल्स की बरसाती नदी है और बरसात के दिनों में यह 10 से 11 गांव को बुरे तरीके से प्रभावित करती थी. वन विभाग द्वारा बांध के निर्माण करवाए जाने के बाद बाढ़ का प्रकोप बेहद कम हो गया है. सहनस्रा नदी का मिलना समिति के लिए बेहद उत्साहजनक था क्योंकि यहीं से महज 2 किलोमीटर के आसपास कोठरी गांव में टीम ने नागदेव के उद्गम का पता लगाया जोकि हिंडन की सहायक नदी है. पहले दिन की यात्रा को सफल माना जा सकता है क्योंकि सहनस्रा नदी जो कि नागदेव से कुछ ही दूर बहती है उसके पानी को नागदेव में मिलाने की बात सोची जा सकती है जो कि भविष्य में एक बेहद महत्वपूर्ण कदम हो सकता है.


19 सितम्बर, यात्रा का दूसरा दिन

कमालपुर में मिलती है चाचा राव और पुरका टांडा की धारा

दूसरे दिन की यात्रा का मुख्य उद्देश्य धाराओं के उद्गम और हिंडन में मिलने के उसके स्रोत के बारे में पता करने का था तो दूसरे दिन सबसे पहले पूरी टीम कमालपुर गांव गई जहां से पुरका टांडा की धारा आती है और उसे ही अब तक हिंडन का वास्तविक उद्गम स्थल माना जाता रहा है. सर्वे ऑफ इंडिया के मैप में भी इसी बात की पुष्टि की गई है. जबकि वहीं दूसरी तरफ से चाचा राव जोकि बरसनी की धारा के बाद कालूवाला धारा और उसके बाद चाचा राव की धारा में तब्दील हो जाती है वह वहां पुरका टांडा में मिल रही थी. चाचा राव की धारा पुरखा टांडा की धारा से बड़ी धारा है और जहां छोटी धारा, बड़ी धारा आपस में आकर मिलती है वह अपना अस्तित्व खो देती है और ऐसे में बरसनी से निकलकर आगे चलकर कालूवाला और बाद में चाचा राव के रूप में तब्दील हो जाने वाली इसी धारा को हम हिंडन का मुख्य उद्गम स्थल के रूप में मान सकते हैं. समिति की इस खोज के बाद हिंडन और सर्वे ऑफ इंडिया से लेकर और भी विभिन्न पहलुओं में अब बहुत बड़ा बदलाव आएगा.

काली की जड़ खंगाली

इसके बाद समिति ने काली नदी के उद्गम का पता लगाने की कोशिश की. काफी जगहों, कई गांवों को खंगालने के बाद, काफी लोगों से मिलने के बाद और मैप के अनुसार भी हमें काली नदी का उद्गम का पता लगाने में बेहद मुश्किल हो रही थी. इसी दौरान हमारी मुलाकात बहुत ही वृद्ध महिला से हुई जिन्होंने बताया कि उनके बाप-दादा से वह यह कहावत सुना करती थी कि ‘काली की जड़ गंगाली’ यानी समिति का अगला पड़ाव काली नदी के उद्गम का पता लगाने के लिए गंगाली गांव जाना था. हमें इस छोटे से गांव में काली नदी के उद्गम का पता लगा जो मेरठ में आकर पिठलोकर में पहुंच हिंडन में मिल जाती है.

घोघरेकी में नागदेव मिलती है हिंडन से

काली नदी के उद्गम का पता लगाने के बाद पूरी टीम जोश में थी और इस बार कारवां का उद्देश्य नागदेव और हिंडन आपस में कहां मिलती है का पता लगाने का था. इस कोशिश में भी टीम को सफलता मिली और काफी मेहनत के बाद उन्होंने घोघरेकी गांव को इसके लिए चिन्हित किया जहां नागदेव हिंडन में मिलती है.

सकलापुरी गांव में है पांवधोई का उद्गम

अब बारी थी पांवधोई के उद्गम का पता लगाने की. काफी समय और काफी मेहनत करने के बाद सभी सदस्यों को सकलापुरी गांव में इसके उद्गम का पता लग सका. लगातार मिल रही कामयाबी से पूरी टीम का हौसला बढ़ा हुआ था और इसीलिए बिना समय गवाएं और एक पल भी ठहरे टीम पांवधोई और धमोला नदी के मिलने की जगह पर पहुंची जोकि सहारनपुर शहर के अंदर था.

सरकथाल में होता है धमोला और हिंडन का मिलाप

घिर रहे अंधेरे के बीच अगले पड़ाव में टीम सरकथाल पहुंची जहां धमोला नदी हिंडन में मिलती है. यहां का पानी बेहद ही दूषित था. सहारनपुर नाले की सारी गंदगी इसी नदी में गिराई जा रही थी, जिससे धमोला में काफी सारा कचरा बहके आ रहा था जिसमें पॉलिथीन भी ढेर सारे थे और यही प्रदूषित पानी हिंडन में मिल रहा था. घना अंधेरा होने के कारण और दूसरे दिन के कार्ययोजना के मुताबिक सारे कार्य कर लेने के बाद सभी अगले दिन की योजना की तैयारी में सर्किट हाउस पहुंचे. दूसरे दिन टीम को सिंचाई विभाग के जूनियर इंजीनियर आजम खान और साथ ही उनके सहयोगी अतुल वर्मा, सीनियर असिस्टेंट का भी भरपूर सहयोग मिला.

20 सितम्बर, यात्रा का तीसरा और अंतिम दिन

इस यात्रा के तीसरे और अंतिम दिन सभी शिवालिक रेंज गए जहां बरसनी फॉल और साथ ही अंधाकुंडी जो कि हिंडन की सहायक नदी है को देखा. साथ ही समिति ने यहां की पहाड़ी नदियों के साथ-साथ यहीं कि छोटी-छोटी नदियों के महत्व को जानने और समझने की कोशिश की. यहीं पर पहाड़ियों में रहने वाले वन गुर्जरों से भी सदस्यों ने मुलाकात की और उनके लिए नदी का क्या महत्व है जानने की कोशिश की. समिति को बहुत सारी संभावनाएं दिखी जोकि बेहद सफल और कारगर हो सकती है. शिवालिक यात्रा के दौरान वन विभाग के रेंजर अधिकारी मोहम्मद गुलफाम और उनकी पूरी टीम से बहुत ही ज्यादा सहयोग मिला.

सफल रही हिंडन की यह यात्रा

इस पूरी यात्रा का मुख्य उद्देश्य था कि जो भी हिंडन की सहायक नदियां हैं उसका उद्गम स्थान पता करना और साथ ही यह हिंडन में यह कहां आकर मिलती है उसका पता लगाना. इस उद्देश्य में पूरी टीम को सफलता मिली.

साथ ही दूसरा उद्देश्य था की हिंडन की जो भी सहायक नदियां है उनमें पानी की संभावनाओं को तलाश करना उनमें पानी के फ्लो को बढ़ाना. ऐसी बहुत सी संभावनाएं पूरी टीम को नजर आई है. उदाहरण के तौर पर नागदेव की कुछ दूरी पर सहनस्रा नदी बहती है, जिसके पानी को हम नागदेव में मिला कर उसके फ्लो को बढ़ा सकते हैं और साथ ही इसका उपयोग और भी दूसरे साधनों के लिए किया जा सकता है.

साथ में शिवालिक रेंज में जैव-विविधता का भंडार है. यहां अनगिनत दुर्लभ प्रजातियां हैं जिसके संरक्षण के लिए टीम का मानना है कि इस इलाके को इको सेंसिटिव जोन घोषित करवाया जाये. जिससे यहां की नदियों के साथ-साथ यहां की दुर्लभ प्रजातियों का भी संरक्षण हो पाये.

समिति के सामने हिंडन की सहायक नदियों में प्रदूषण की भी भयंकर समस्या दिखी, जिसे साफ करने के लिए समिति एक योजना तैयार कर रही है. निर्मल हिंडन के लिए यह बेहद जरूरी है. निर्मल हिंडन यात्रा का यह तीन दिन बहुत ही सफल रहा, ढेरों संभावनाएं दिखी. अगर समिति इस में सफल हो पाती है तो वाकई निर्मल हिंडन का स्वप्न सिर्फ स्वप्न नहीं बल्कि हकीकत साबित होगा.

डॉ. प्रभात कुमार के साथ साथ उनकी पूरी टीम और जो भी निर्मल हिंडन के कार्य में लगे हैं उनको इस कदम के लिए बधाई और बहुत-बहुत शुभकामनाएं कि वह इस मुहिम में सफल हों. वैसे बताते चले की समिति ने अपनी तीन दिवसीय यात्रा की पूरी रिपोर्ट मेरठ के कमिश्नर डॉ. प्रभात कुमार सौंप दी है. समिति के कार्य करने के तरीके से डॉ. प्रभात कुमार काफी खुश नज़र आये. उन्हें अब यह उम्मीद जगी है कि जिस रफ्तार से हिंडन को निर्मल बनाने के कार्य में तेजी आई है उससे जल्द ही हिंडन को लेकर कुछ बेहतर होगा.

हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.

More

  • रामचंद्र प्रसाद सिंह-स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं आज़ादी का उत्सव आप सभी देशवासियों के जीवन में मंगल लाये

  • आरसीपी सिंह - खिजरसराय, गया में साथी श्री सुचित कुमार की माताजी की श्रद्धांजलि सभा में हुए शामिल

  • आरसीपी सिंह - गया जाने के क्रम में विभिन्न स्थानों पर साथियों से मिलकर लिया आशीष

  • आरसीपी सिंह - देश के 15वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने पर श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी को हार्दिक शुभकामनाएं

  • आरसीपी सिंह - संगठन के समर्पित एवं कर्मठ कार्यकर्ता स्व चंदेश्वर बिंद जी को अर्पित किए श्रद्धासुमन

  • आरसीपी सिंह - जहानाबाद जाने के क्रम में नालंदा जिले में विभिन्न स्थानों पर साथियों ने किया स्वागत

  • आरसीपी सिंह - बिहार सरकार के पूर्व मंत्री, जेपी आंदोलन के सेनानी स्व नरेंद्र सिंह जी को अर्पित किए श्रद्धासुमन

  • आरसीपी सिंह - नवनियुक्त इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी से हुई भेंटवार्ता

  • आरसीपी सिंह - तिरुपति में इस्पात मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति की बैठक का हुआ आयोजन

  • आरसीपी सिंह - हैदराबाद में एनएमडीसी के उत्पादन प्रदर्शन और भविष्य के रोडमैप की समीक्षा बैठक हुई आयोजित

  • आरसीपी सिंह - देश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल तिरुपति बालाजी के किए दर्शन

  • आरसीपी सिंह - इस्पात मंत्रालय की बैठक के लिए तिरुपति पहुंचे केंद्रीय इस्पात मंत्री

  • आरसीपी सिंह - रांची के सांसद श्री संजय सेठ से हुई भेंटवार्ता

  • आरसीपी सिंह - जमुई जाने के क्रम में साथियों ने केंद्रीय इस्पात मंत्री जी का किया भव्य स्वागत

  • आरसीपी सिंह - महाबोधि मंदिर, बोधगया में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री महोदय

  • आरसीपी सिंह - केंद्रीय इस्पात मंत्री ने किया सरदार स्वराज आश्रम और दांडी स्मारक का भ्रमण

  • आरसीपी सिंह - सूरत में माध्यमिक इस्पात उत्पादकों और इस्पात उपभोक्ताओं के साथ संवादात्मक सत्र

  • आरसीपी सिंह - ड्रीम सिटी, सूरत में जल्द शुरू होने जा रही बहुआयामी परियोजना सूरत डायमंड बोर्स का किया दौरा

  • आरसीपी सिंह - सूरत के हजीरा में आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील के एकीकृत इस्पात संयंत्र का मंत्री जी ने किया निरीक्षण

  • आरसीपी सिंह - हरित और टिकाऊ बुनियादी ढांचे की दिशा में सार्थक कदम, भारत में पहली स्टील स्लैग रोड़ का शुभारंभ

  • आरसीपी सिंह - उत्तराखंड में माध्यमिक इस्पात उद्योगों के अवसरों और चुनौतियों पर संवाद सत्र

  • आरसीपी सिंह - पतंजलि योगपीठ में बाबा रामदेव जी के साथ किया योगाभ्यास

  • आरसीपी सिंह - निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर आचार्य स्वामी कैलाशानंद गिरि जी मिले श्री सिंह

  • आरसीपी सिंह - शांतिकुंज हरिद्वार में श्रद्धेया जीजी श्रीमती शैलबाला पंड्या जी से मिलकर प्राप्त किया आशीर्वाद

  • आरसीपी सिंह - श्री आरसीपी सिंह ने उत्तराखंड जल विद्युत निगम के ऋषिकेश स्थित वीरभद्र बैराज का किया निरीक्षण

  • आरसीपी सिंह - जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर आध्यात्मिक गुरु आचार्य स्वामी अवधेशानंद गिरि जी मिले श्री सिंह

  • आरसीपी सिंह - परम पूज्य स्वामी चिदानंद सरस्वती जी महाराज से हुई आत्मीय भेंट

  • आरसीपी सिंह - बाबा रामदेव जी से हुई मुलाकात, वैदिक कन्या गुरुकुल का किया भ्रमण

  • आरसीपी सिंह - एनएमडीसी की हीरा खदान का निरीक्षण एवं पदाधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक

  • आरसीपी सिंह - पन्ना जिले में पारधी जनजाति के लोगों से मिले केन्द्रीय इस्पात मंत्री

  • आरसीपी सिंह - विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पन्ना टाइगर रिजर्व नेशनल पार्क के दौरे पर पहुंचे केन्द्रीय इस्पात मंत्री

  • आरसीपी सिंह - केन्द्रीय इस्पात मंत्री ने किया पन्ना में एनएमडीसी की मझगवां हीरा खदान का दौरा

  • आरसीपी सिंह - खजुराहो के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे केन्द्रीय इस्पात मंत्री, पीएम मातृत्व वंदना योजना के सफल क्रियान्वयन को सराहा

  • आरसीपी सिंह - स्वयं सहायता समूह से मिल रहा है महिलाओं को संबल

  • आरसीपी सिंह - प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की हितग्राही दीदी विष्णुप्रिया वैरागी के आवास का किया निरीक्षण

  • आरसीपी सिंह - पन्ना में जारी अमृत सरोवर योजना का निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री महोदय

  • आरसीपी सिंह - दो दिवसीय दौरे पर खजुराहो पहुंचे केंद्रीय इस्पात मंत्री, हुआ भव्य स्वागत

  • आरसीपी सिंह - जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत किसानों को मिला पीएम सम्मान निधि का लाभ

  • आरसीपी सिंह - शिक्षा मंत्री बिहार श्री विजय कुमार चौधरी के सुपुत्र के विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए श्री सिंह

  • आरसीपी सिंह - पीएम मोदी जी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक

  • आरसीपी सिंह - निजी सचिव श्री हरेंद्र के सुपुत्र के विवाह कार्यक्रम में की शिरकत

  • आरसीपी सिंह - "लोकतांत्रिक सरकार को परिवारवादी राजनीतिक दलों से खतरा" विषय पर हुई राष्ट्रीय संगोष्ठी

  • आरसीपी सिंह - इस्पात मंत्रालय के अधीनस्थ सार्वजनिक उपक्रमों की राजभाषा हिन्दी में गृह पत्रिकाओं का विमोचन

  • आरसीपी सिंह - सिक्किम के मुख्यमंत्री श्री प्रेम सिंह तमांग से हुई मुलाक़ात

  • आरसीपी सिंह - गंगटोक में प्राकृतिक कृषि का लिया जायजा, सिंबिडियम विकास केंद्र, रुमटेक का भी किया दौरा

  • आरसीपी सिंह - सिक्किम के राज्यपाल श्री गंगा प्रसाद चौरसिया जी से राजभवन में हुई मुलाकात

  • आरसीपी सिंह - उद्योग भवन में आर्सेलर मित्तल निप्पन स्टील इंडिया के सीईओ श्री दिलीप ओमेन से हुई मुलाकात

  • आरसीपी सिंह - प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित पुस्तक का हुआ विमोचन

  • आरसीपी सिंह - राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर से मुलाकात कर इस्पात विकास विषयों पर हुई चर्चा

  • आरसीपी सिंह - शिमला में इस्पात मंत्रालय की संसदीय सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न

  • आरसीपी सिंह - पंचकुला में स्थानीय सेकेंडरी स्टील प्रतिनिधियों से मिले केन्द्रीय इस्पात मंत्री

Read More

© rcpsingh.org & Navpravartak.com

  • Terms
  • Privacy