पटना में विपक्षी एकता की बैठक को लेकर आज पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री आरसीपी सिंह ने अपने विचार साझा किए। उन्होंने इया पर बात करते हुए कहा कि अलग अलग विचारधारा के लोग कभी एक साथ नहीं रह सकते हैं। कुछ समय के लिए एक साथ आएंगे जरूर लेकिन उनमें एकता वाली बात नहीं आएगी।
बिहारशरीफ में बीजेपी नेता मुन्ना सिद्दीकी के आवास पर एक निजी कार्यक्रम हेतु पहुंचे श्री सिंह ने कहा कि विपक्षी एकता की बैठक के कुछ देर के बाद ही अंदर की बात बाहर आ गई। साथ ही उन्होंने कहा कि इस बैठक में जितने भी राजनीतिक दलों के नेता शामिल हुए, उनमें काँग्रेस को छोड़कर सभी एक क्षेत्र या एक राज्य तक ही सीमित हैं। ऐसे में कोई भी पार्टी अपने क्षेत्र या राज्य में दूसरे की पार्टी को या दूसरे दल की विचारधारा को स्वीकार नहीं करेगी। खुद बिहार की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू में ही घमासान मचा हुआ है और मुख्यमंत्री जी अपनी पार्टी को मजबूत करने के स्थान पर विपक्षी एकता के बारे में बाते कर रहे हैं, जो कभी भी संभव नहीं है।