अलविदा इलियास जी
आजमगढ़ के लोकप्रिय पूर्व सांसद मा. इलियास आजमी का आज दिनांक 5 जून 2023 को प्रातः 4:30 बजे अपोलो हॉस्पिटल नई दिल्ली में इंतकाल हो गया, वह लगभग 88 वर्ष के थे। 22 अगस्त 1934 को जन्में इलियास आजमी जी को उनके सामाजिक प्रयासों के लिए जाना जाता है।
डॉक्टर फरीदी साहेब के नेतृत्व में वह लंबे समय तक मुस्लिम मजलिस के लिए काम करते रहे तथा अनेक प्रांत स्तरीय एवं राष्ट्रीय पदों के दायित्वों को निभाया। वह मानते थे कि भारत का मुसलमान अरब मुल्कों से भारत में नहीं आया है बल्कि भारत के दलितों पिछड़ों तथा हिंदू धर्म में अपमानित किए गए लोगों के द्वारा धर्म परिवर्तित करके ही इतना बड़ा मुस्लिम समुदाय बना है। वह मानते थे कि दलित पिछड़े आदिवासी व मुस्लिम ही भारत के मूल निवासी हैं और सगे भाई-भाई हैं। इसलिए इनके बीच भाईचारा बनाकर एकता कायम करने के लिए वह आजीवन प्रयास करते रहे।
1996 में उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर आजमगढ़ संसदीय क्षेत्र से लोकसभा का चुनाव जीता तत्पश्चात उन्होंने शाहाबाद संसदीय क्षेत्र से भी चुनाव जीता। दलितों, पिछड़ों, शोषित एवं धार्मिक अल्पसंख्यक समुदायों के बीच उनके जबरदस्त लोकप्रियता थी।
वह बहुजन विचारधारा एवं बहुजन एकता के प्रबल पक्षधर थे, वह सामाजिक बदलाव के लिए भी काम करते रहे, इसी कारण से वह मान्यवर कांशीराम जी के भी निकटतम सहयोगी थे। बहुजन समाज पार्टी के द्वारा सामाजिक बदलाव का आंदोलन छोड़ देने के कारण वह 2012 में आम आदमी पार्टी के गठन में शामिल हो गए। दिल्ली में आम आदमी पार्टी को मुस्लिम समुदायों के बीच बढ़त दिलाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही।
कमजोरों, शोषितों और पीड़ितों तथा समाज के वंचित समुदाय की आवाज उठाने में, उनकी पैरोकारी करने में उनको हमेशा याद किया जाता रहेगा। मेरा उनसे अक्सर मिलना होता रहता था। इधर काफ़ी दिनों से भेंट नहीं हो सकी थी। आज अचानक फेसबुक पर उनके इंतकाल की खबर पढ़कर स्तब्ध रह गया।
मेरी तरफ से विनम्र श्रद्धांजलि एवं दुखी मित्रों व परिजनों को गहरी संवेदनाएं