Ram Chandra Prasad Singh
  • HOME
  • ABOUT US
  • BLOGS
  • CONNECT

कोसी नदी अपडेट - हमारे गाँव कठडूमर की कुछ जमीन कटाव में चली गयी, कुछ बालू बुर्ज हो गयी

  • By
  • Dr Dinesh kumar Mishra Dr Dinesh kumar Mishra
  • August-05-2024
हमारे गाँव कठडूमर की कुछ जमीन कटाव में चली गयी, कुछ बालू बुर्ज हो गयी।

कोसी तटबंधों के बीच का गाँव


कोसी तटबन्धों के बीच एक गाँव है कठडूमर जो सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखण्ड में स्थित है। अब कोई गाँव अगर कोसी तटबन्धों के बीच स्थित है तो उसे नदी कब समेट लेगी यह तो किसी को पता नहीं है। 1973 की बाढ़ में ऐसा ही हुआ कि इस गाँव के साथ यह अनहोनी घट गयी।

गाँव का कटाव और पुनर्वास की निराशाजनक स्थिति


कठडूमर में इस वर्ष हुई क्षति की जानकारी के लिये इस गाँव के एक 80 वर्षीय बुजुर्ग श्री बालेश्वर प्रसाद सिंह से बातचीत की। उनका कहना था कि हम लोग तो कोसी तटबन्धों के बीच अपने गाँव कठडूमर में ही रह रहे थे। 1973 में कोसी का प्रवाह हमारे गाँव के पूरब की तरफ गाँव और कोसी के पूर्वी तटबन्ध के बीच से था। कोसी नदी ने हमारे गाँव का कटाव करना शुरू कर दिया था और गाँव धीरे-धीरे लगभग पूरा कट गया था। 


गाँव का कटाव जैसे शुरू हुआ वैसे-वैसे लोग अपना सामान और मवेशी इत्यादि लेकर पश्चिम की ओर जाने लगे जहाँ हमारे खेत हुआ करते थे और वहीं झोपड़ी डाल कर जहाँ-तहाँ रह रहे थे थे। कोसी तटबन्धों के निर्माण के बाद पुनर्वास अभी तक हम लोगों को मिला नहीं था। जब भी हम लोगों ने विभाग से पुनर्वास की बात की तो उनका कहना था कि आप लोगों का गाँव कोसी धार के पश्चिम में है तो आपकी पुनर्वास की जमीन भी नदी के पश्चिम में ही मिलेगी। पूर्वी तटबन्ध के पूरब में जमीन नहीं मिलेगी।


पश्चिम में बागमती का पानी और पुनर्वास का संकट


हमारे गाँव के पश्चिम में कोसी नदी का पश्चिमी तटबन्ध समाप्त हो जाता था और वहाँ जाने का मतलब था कि उस समय वहाँ बागमती का पानी आता था जो कोपड़िया के नीचे कोसी से मिल जाती थी। अब हमारी हालत यह थी कि हम लोगों के गाँव के पूरब में कोसी बहती थी जबकि पश्चिम में, जहाँ पुनर्वास मिलने की बात कही जाती थी, बागमती का पानी आता था। हम लोग अभी भी इन दोनों नदियों के बीच एक तरह से टापू में बसे थे और विकल्प दो ही थे कि हम कोसी के पानी में डूबना पसन्द करते हैं या बागमती के। 


उत्तर बिहार की अधिकांश नदियों पर तब तक सरकार ने तटबन्ध बना दिया था मगर बागमती नदी का तटबन्ध हायाघाट के नीचे उसके कोसी से संगम तक ही बना था। हायाघाट पहुँचने के पहले बागमती का पानी उसी इलाके में फैलता था जहाँ हमें पुनर्वास दिये जाने की बात कही जाती थी। उतना ही नहीं इस क्षेत्र कमला और उसकी सहायक धाराओं का भी पानी आता था। तब हम लोगों ने वहाँ पुनर्वास लेने से मना कर दिया था और अपने मूल गाँव कठडूमर में ही रहने का निर्णय लिया।


कटाव का प्रभाव और आर्थिक कठिनाइयाँ


उस साल कोसी नदी हमारे गाँव के पूर्वी भाग से कटाव शुरू कर चुकी थी और उसने हमारे गाँव के बहुत से परिवारों के घर काट दिये। जिसका घर कटा वह पश्चिम की तरफ अपने खेत में रहने के लिये घर बनाता गया। कोसी के पूर्व की ओर हम लोगों की अब कोई गुंजाइश नहीं बची थी क्योंकि उधर की हमारी जमीन कटती जा रही थी और सरकार का कहना था कि वह पुनर्वास कोसी के पश्चिम के तरफ ही दे सकती है।

सरकारी सहायता की कमी और स्थानीय प्रयास


हमारा गाँव कठडूमर एक बड़ा और अपेक्षाकृत सम्पन्न गाँव था। यह पाँच हजार बीघे का मौजा था। इसलिये उसका कटाव इन परिस्थितियों में और भी ज्यादा बढ़ गया और जिसको जिधर सहूलियत मिली उसको उधर भागना पड़ा। कुछ लोग पूर्वी कोसी तटबन्ध पर ही आकर आबाद हो गये। पश्चिम की ओर पुनर्वास में जाने को कोई तैयार नहीं था पर अपनी जमीन पर बसने से तो कोई रोक नहीं सकता था। सरकार तो हमको पुनर्वास पश्चिम में देने की का बात भी करती थी पर हम लोग उस डुब्बा इलाके में जाना नहीं चाहते थे।

हम लोगों का सरकार से सवाल था की न तो सरकार हमारी पसन्द की जगह पुनर्वास दे रही है और न हम लोगों को कहीं जाने दे रही है और न ही कोई आर्थिक मदद कर रही है तो हम लोग क्या कर सकते हैं? जमीन पर बालू पड़ गया, पटवन की कोई सुविधा नहीं थी। सरकार से हम लोगों ने काफी बहस-मुबाहसा किया कि कुछ नहीं तो ट्रैक्टर और सिंचाई के लिये कोई व्यवस्था ही सरकार कर दे पर कुछ हुआ नहीं। हमारी समस्या थी कि हम लोग अनशन भी करें तो भी सरकार इसका संज्ञान नहीं लेती थी।

खानाबदोशों से बदतर जीवन


जब हमारा गाँव कटने लगा तब भोजन पर बड़ी आफत थी लोग अरवा चावल पानी में फुला-फुला कर खाते थे। कुछ परिवार अपनी नाव पर भी रहते थे क्योंकि घर तो नष्ट हो चुका था। कभी-कभी तो अपने मवेशी भी नाव पर रख लेते थे। कुछ लोगों ने गाँव के पश्चिम में झोपड़ियाँ डाल रखी थीं और अपने जानवरों को किसी ऊँची जगह पर रख दिया था। हमलोगों की हालत खानाबदोशों से बदतर हो गयी थी। भाग्यवश हमारे गाँव का कोई जानवर मरा नहीं। 1968 में जो कोसी का पश्चिम वाला तटबन्ध गोरौल के आसपास कई जगहों पर टूट गया था। उस बाढ़ में जरूर बड़ी संख्या में मवेशी बह गये थे और मरे भी थे।

उस समय नदी में पानी बहुत आया था मगर हम लोगों को इतनी परेशानी नहीं हुई थी जो तबाही कोसी के पश्चिमी तटबन्ध के टूटने से उस इलाके में हुई थी। उसने बहुत तब बरबादी की। हमारे गाँव में कई दो मंजिला, तीन मंजिला मकान थे उनमें से ज्यादातर कट गये और उसको भूल पाना आसान नहीं है। हमारे गाँव में चावल मिल थी। हम लोगों के अच्छे खासे घर थे। हमारे गाँव के लोग सरकार की आँखों में आँखें डाल कर उससे बात करते थे। वह सब चला गया।

यहाँ के एक बड़े नेता लहटन चौधरी हुआ करते थे जो राज्य के उप-मुख्यमंत्री पद तक पहुँचे जब तक वह सक्रिय थे तब तक बरसात के मौसम में हमारे यहाँ रिलीफ का काम होता रहा। जब यह गाँव कट रहा था उसके बाद तो रिलीफ मिली थी, नाव भी चल रही थी। ऐसा सरकार की तरफ से बाढ़ के समय होता था पर काफी कोशिश और कठिनाई के बाद। उसके बाद लूट-खसोट भी होने लगी थी। नाव चलाये बिना ही लोग पैसा ले लेते थे और कभी-कभी ऐसा भी होता था कि जिसकी नाव चलती थी उसका पैसा उसे नहीं मिलता था। उनमें से एक मैं भी था लेकिन कभी मैंने दफ्तर का चक्कर नहीं काटा और न ही किसी को खुश करने की कोई कोशिश की। 


बाद में हम लोगों ने बाँस और चचरी का पुल बनाना शुरू किया और उसके ऊपर से लोग आते-जाते थे और मोटर साइकिल भी पार कर लेते थे। 1971 में पाकिस्तान युद्ध के समय सरकार ने किसानों का चावल एक तरह से सीज़ कर लिया था और विपत्ति का वास्ता देकर भुगतान भी समय से नहीं किया था। हम लोगों ने मंत्री जी लहटन चौधरी से शिकायत की कि आप तो अंग्रेजों की सरकार की तरह व्यवहार कर रहे हैं जो इस तरह से हमारा अनाज छीन रहे हैं।


वर्तमान स्थिति और भविष्य की योजना


अब खेती की स्थिति काफी खराब हो गई है केवल मक्का होता है और जो भी दाम मिल जाये उसी में बेच देते हैं। इसलिये जो लाभ होना चाहिये था वह नहीं मिल पाता है। हमारे गाँव की कुछ जमीन कटाव में चली गयी, कुछ बालू बुर्ज हो गयी। उस समय हम लोग अपनी व्यवस्था कर लेते थे पर अभी तो वहाँ आधा रेगिस्तान और आधा पानी हो गया है। हार कर हमने 1974 में सहरसा में जमीन खरीद कर घर बना लिया है और यहीं रहने लगे हैं। खेती को यहीं से सम्हालते हैं।

श्री बालेश्वर सिंह


हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.

More

  • रामचंद्र प्रसाद सिंह-भारत के पूर्व राष्ट्रपति श्री रामास्वामी वेंकटरमण जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि

  • आरसीपी सिंह - जहानाबाद में भारतीय जनता पार्टी का महाजनसंपर्क अभियान, बताई गई केंद्र सरकार की 9 साल की उपलब्धियां

  • आरसीपी सिंह - विपक्षी एकता की बैठक को लेकर बोले श्री सिंह, अलग लग विचारधारा के लोग कभी एक नहीं हो सकते हैं

  • आरसीपी सिंह - लखीसराय के गांधी मैदान में गृह और सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने किया जनसभा को संबोधित

  • आरसीपी सिंह - नीतीश कुमार की सरकार ने बिहार को हर क्षेत्र में पीछे पहुंचा दिया है

  • आरसीपी सिंह - पूर्वी चंपारण के अरेराज में बीजेपी महाजनसंपर्क अभियान में प्रजापति समाज के लोगों ने सदस्यता ग्रहण की

  • आरसीपी सिंह - सेवा, सुशासन और गरीब-कल्याण के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भाजपा संयुक्त मोर्चा सम्मेलन

  • आरसीपी सिंह - मलाही स्थित जिला कार्यालय में आयोजित हुआ भाजपा का संयुक्त मोर्चा सम्मेलन, बिहार सरकार के खिलाफ उठाई आवाज

  • आरसीपी सिंह - बिहार के हर सरकारी विभाग में भ्रष्टाचार का बोलबाला है

  • आरसीपी सिंह - सुल्‍तानगंज पुल का गिरना नीतीश बाबू का फेलियर है

  • आरसीपी सिंह - हवनपुरा में आयोजित श्रीमद भागवत कथा में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री

  • आरसीपी सिंह - ग्राम चंदौरा में स्व श्रीमती जानकी देवी जी के श्राद्ध कार्यक्रम में जाकर अर्पित की श्रद्धांजलि

  • आरसीपी सिंह - विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गिरिजा धाम में किया गया वृक्षारोपण

  • आरसीपी सिंह - बरबीघा के निमी ग्राम में स्व श्री सरोवर सिंह जी को अर्पित की श्रद्धांजलि

  • आरसीपी सिंह - वार्ड पार्षद श्रीमती उषा देवी की सुपुत्री के विवाह समारोह में हुए शामिल

  • आरसीपी सिंह - नालंदा जिले के पिल्लीच गांव में माता मनसा देवी के किए दर्शन और पूजन

  • आरसीपी सिंह - डॉ लोहिया के विचारों और सिद्धांतों की तिलांजलि दे चुके हैं बिहार के मुख्यमंत्री, अब बस कुर्सीवाद नीति है कायम

  • आरसीपी सिंह - जिस बिहार में वैश्विक पर्यटन की अपार संभावनाएं निहित हैं, वहां 33 वर्षों में एक फाइव स्टार होटल तक नहीं बना पाई बिहार सरकार

  • आरसीपी सिंह - बिहार में शिक्षा व्यवस्था बदतर, सरकारी विद्यालयों में गुणात्मक शिक्षा का अभाव

  • आरसीपी सिंह - बिहार की कानून व्यवस्था की धज्जियाँ उड़ा रहे हैं अपराधी और माफिया

  • आरसीपी सिंह - मोतिहारी ज़हरीली शराबकाण्ड में एएसआई और चौकीदार निलम्बित, बिहार सरकार के दोहरे मापदंड

  • आरसीपी सिंह - विपक्षी एकता की दलदल में फंसी है पीएम पद की दावेदारी, दिल्ली प्रवास में असहज रहे बिहार सुप्रीमो

  • आरसीपी सिंह - भारतीय संविधान के निर्माता महान समाज सुधारक डॉ भीमराव आंबेडकर जी की जयंती पर सादर नमन

  • आरसीपी सिंह - समाजवाद के अपने पुरखों के सिद्धांतों को भूलकर विपक्षी एकता की मुहिम में लगे हैं नीतीश बाबू

  • आरसीपी सिंह - विपक्षियों से मिलकर नीतीश जी साबित कर रहे हैं कि राजनीति में कुर्सी से बड़ा कुछ भी नहीं है

  • आरसीपी सिंह - चैत्र नवरात्रि के समापन पर हवन, अनुष्ठान के साथ ही किया गया राम नवमी पूजन

  • आरसीपी सिंह - नारदीगंज, नवादा में श्री सरयू कुशवाहा जी की सासु माताजी की श्रद्धांजलि सभा में हुए शामिल

  • आरसीपी सिंह - चैत्र नवरात्रि के मंगल अवसर पर गिरिजा धाम, नालंदा में हुई घट स्थापना

  • आरसीपी सिंह - बिहार सरकार को अपनी मानसिकता को बदलना पड़ेगा, बिहार में सरकारी योजनाएं फेल हैं

  • आरसीपी सिंह - गिरियक प्रखंड के चोरसुआ में आयोजित हुआ "बदलो बिहार" कार्यक्रम

  • आरसीपी सिंह - मुख्यमंत्री जी खुद ज़ीरो टोलरेंस की बात करते हैं तो अपने ही उपमुख्यमंत्री को लेकर उनकी नीति अस्पष्ट क्यों है?

  • आरसीपी सिंह - ग्राम बेढना में स्व श्री बच्चू राम जी के आवास पर जाकर अर्पित की श्रद्धांजलि

  • आरसीपी सिंह - बिहार में विकास के स्थान पर हो रहा है भ्रष्टाचार, इसलिए पिछड़ रहा है प्रदेश

  • आरसीपी सिंह - पटना के बेलछी प्रखंड में "बदलो बिहार" की हुंकार, बिहार में भ्रष्टाचार की सरकार को लेकर उठे सवाल

  • आरसीपी सिंह - बघुआ, मधुबनी में जननायक कर्पूरी ठाकुर प्रतिमा शिलान्यास समारोह का हुआ आयोजन

  • आरसीपी सिंह - बीबीसी अंग्रेजों द्वारा भारतीयों पर किए गए अत्याचार पर डॉक्यूमेंट्री क्यों नहीं बनाती

  • आरसीपी सिंह - खड़गपुर प्रखंड से बिहार की सियासत को बदलने के लिए फूंका गया "बदलो बिहार" का बिगुल

  • आरसीपी सिंह - धरती की उर्वरा शक्ति बढ़ाने के लिए प्राकृतिक कृषि एक बड़ा विकल्प है

  • आरसीपी सिंह - पालीगंज, रानीपुर में साथी श्री जितेंद्र नीरज की माताजी की श्रद्धांजलि सभा में हुए शामिल

  • आरसीपी सिंह - दरावाँ, कौआकोल में शहीद जगदेव प्रसाद जयंती समारोह का आयोजन

  • आरसीपी सिंह - बसंत सप्तमी के उपलक्ष्य में गिरिजा धाम में हुआ भगवान सूर्य नारायण का पूजन

  • आरसीपी सिंह - गिरिजा धाम के पांच मंदिरों में विधिवत संपन्न हुआ प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम

  • आरसीपी सिंह - अरवल जिले में जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री रामविलास पासवान जी को किया गया नमन

  • आरसीपी सिंह - नालंदा जिले के हरनौत विधानसभा क्षेत्र में स्नेहपूर्ण स्वागत के लिए किया सभी का आभार

  • आरसीपी सिंह - समस्तीपुर जिले में मन्नीपुर सिद्धहस्त माई स्थान मंदिर में किया पूजन

  • आरसीपी सिंह - मनीगाछी प्रखंड में वाणेश्वरी भगवती शक्तिपीठ पहुंचे श्री आरसीपी सिंह

  • आरसीपी सिंह - दरभंगा के विभिन्न स्थानों पर जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन, उमड़ा समर्थकों का हुजूम

  • आरसीपी सिंह - दरभंगा जाने के क्रम में मुजफ्फरपुर में समर्थकों एवं साथियों द्वारा अभिनंदन

  • आरसीपी सिंह - पटेल स्वाभिमान मंच धरहरा द्वारा आयोजित सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती समारोह

  • आरसीपी सिंह - आशापुरी मंदिर, घोसरावां में किए माँ के दर्शन एवं पूजा अर्चना

  • आरसीपी सिंह - नालंदा जिले के विभिन्न प्रखंडों में कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत श्री सिंह का हुआ भव्य स्वागत

  • आरसीपी सिंह - ग्राम अजनौरा से स्व श्री सुधीर सिंह जी के आवास पर जाकर अर्पित की शोक संवेदनाएं

  • आरसीपी सिंह - पटना के हसनपुर गांव में किया गया जनसम्पर्क अभियान

  • आरसीपी सिंह - देवघर में बाबा बैद्यनाथ धाम में किए महादेव के दर्शन, की लोककल्याण की प्रार्थना

  • आरसीपी सिंह - भागलपुर के विभिन्न स्थानों पर जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन, उमड़ा समर्थकों का हुजूम

  • आरसीपी सिंह - भागलपुर में काली स्थान मंदिर में किया पूजन, स्थानीय जनता से किया संपर्क

  • आरसीपी सिंह - लखीसराय और मुंगेर में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित, जनता ने किया हार्दिक स्वागत

  • आरसीपी सिंह - जयंती के उपलक्ष्य में जमालपुर में आयोजित हुआ कार्यक्रम, लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को दी गई श्रद्धांजलि

  • आरसीपी सिंह - अजगैबीनाथ महादेव मंदिर, सुल्तानगंज में किए भोलेनाथ के दर्शन एवं पूजा अर्चना

  • आरसीपी सिंह - वजीरगंज के ग्राम मिल्की में पर्यावरण जागरूकता अभियान के अंतर्गत प्राकृतिक खेती पर हुई कार्यशाला

  • आरसीपी सिंह - उगते सूर्य को अर्घ्य देने घाट पर उमड़े श्रद्धालु, नालंदा में रही छठ पूजा की धूम

  • आरसीपी सिंह - सरदार पटेल जी के जयंती समारोह में सुल्तानगंज पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री

  • आरसीपी सिंह - लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिवस की सभी प्रदेश वासियों को मंगल कामनाएं

  • आरसीपी सिंह - महापर्व छठ के द्वितीय दिवस "खरना" की सभी श्रद्धालुजनों को शुभकामनाएं

  • आरसीपी सिंह - नालंदा के बड़गांव में आयोजित छठ महोत्सव का किया शुभ उद्घाटन

  • आरसीपी सिंह - बिहार में पूरी तरह विफल है शराबबंदी कानून

  • आरसीपी सिंह - नालंदा के रहुई प्रखंड में कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम का आयोजन, उमड़ा समर्थकों का सैलाब

  • आरसीपी सिंह - कार्यकर्ता जनसम्पर्क कार्यक्रम के दौरान मधुबनी पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री

  • आरसीपी सिंह - देश का संविधान किसी के भी साथ भेदभाव करने का अधिकार नहीं देता है

  • आरसीपी सिंह - अमर शहीद श्री चितरंजन कुमार जी को अर्पित की श्रद्धांजलि, नक्सलियों से मुठभेड़ में हुए थे वीरगति को प्राप्त

  • आरसीपी सिंह - सीतामढ़ी जिले के पुनौरा धाम में मां जानकी के जन्मस्थल पर पहुंचे श्री आरसीपी सिंह

Read More

© rcpsingh.org & Navpravartak.com

  • Terms
  • Privacy