पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री आरसीपी सिंह, जो लंबे समय से देश एवं बिहार प्रदेश की राजनीति के कद्दावर व्यक्तित्व रहे हैं और सामाजिक रूप से सक्रिय होकर अक्सर जनसेवा में संलग्न रहते हैं, ने हाल ही में अपने एक साक्षात्कार में बिहार में होने जा रहे आगामी चुनावों के विषय में चर्चा की। इस दौरान उन्होंने चुनावों में भागीदारी को लेकर विस्तृत वार्तालाप किया और अपनी नई पार्टी के विषय में चर्चा की।
श्री सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि वह और उनके समर्थक विगत दो वर्षों से सामाजिक रूप से सक्रिय रहे हैं और आगामी चुनावों को लेकर सभी कार्यकर्ताओं का मानना है कि उनकी भागीदारी होनी चाहिए। बिहार में अब जनता नव विकल्पों की तलाश में है और अपने लिए परिवर्तनशील नेतृत्व चाहती है, श्री सिंह ने कहा कि उनके साथ खड़े सभी कार्यकर्ताओं की भी यही विचारधारा है कि उन्हें आगे बढ़कर बिहार की जनता के समक्ष स्वयं को रखना चाहिए और चुनावों में प्रत्यक्ष रूप से भागीदारी लेनी चाहिए।
नई पार्टी के निर्माण के विषय में अपने विचार रखते हुए श्री सिंह ने कहा कि वह पार्टी के निर्माण को लेकर गंभीरता से कार्य कर रहे हैं और इससे जुड़े आधिकारिक कार्य जारी हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि वह बीजेपी के बड़े से बड़े नेताओं को न केवल जानते हैं बल्कि उनका बेहद सम्मान भी करते हैं लेकिन कहीं न कहीं भाजपा उनकी योग्यता को अपने लाभ के लिए सिद्ध नहीं कर पाई है। श्री सिंह ने आगे बताया कि उनका वर्षों का अनुभव राजनीति में रहा है और वह राजनीति एवं संगठन के तमाम दांव पेचों को समझते हैं, इसीलिए उन्होंने अपनी नई पार्टी के गठन को लेकर सक्रियता से कदम बढ़ाना शुरू कर दिया है और उन्हें पूर्ण विश्वास है कि जनता उनके एवं उनके समर्थकों के अनुभव, जनकल्याणकारी सोच एवं सेवाभाव को समझेगी।