Ram Chandra Prasad Singh बीते दिवस गया के खिजरसराय में माँ कर्मा देवी जी की 107वीं जयंती का आयोजन किया गया जहाँ पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री आरसीपी सिंह जी को आमंत्रित किया गया व उनका सम्मान करते हुए पुष्प भेंट किए. कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर उनके सेवा, त्याग और भक्ति को नमन करते हुए सभी को बताया कि उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायी है.
इतिहास में बताया गया है कि मां कर्मा भक्त शिरोमणी सेवा, त्याग, भक्ति समर्पण की देवी हैं. परम् आराध्य साध्वी भक्ति शिरोमणी मां कर्मादेवी देश-विदेश में सर्व साहू तेली समाज की आराध्य देवी कर्माबाई की गौरव गाथा जन-जन के मानस में श्रद्धा भक्ति के भाव से विगत हजारों वर्षो से चली आ रही है. इनका जन्म:- संवत् 1073 सन 1017ई0 में पाप मोचनी एकादशी पर हुआ था.