पटना ग्रामीण क्षेत्र के पुनपुन प्रखंड में आप सबकी आवाज( राष्ट्रीय) आसा ‘ कार्यालय का हुआ उद्घाटन समारोह , इस दौरान आसा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री रामचंद्र प्रसाद ने विधिवत उद्घाटन किया वहीं मौके पर पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे.
इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री रामचंद्र प्रसाद ने कहा कि आसा पार्टी जनता की आवाज है और आम लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेगी,हमारा उद्देश्य समाज के हर वर्ग के लोगों को न्याय दिलाना है, वहीं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सुशासन की दिशा में मजबूत कदम उठाने की बात कही, ईस दौरान कार्यकर्ताओं ने पार्टी के विचार धाराओं को जन जन तक पहुंचाने और जनसेवा के संकल्प को मजबूत बनाने की प्रतिज्ञा लिया.