Ram Chandra Prasad Singh पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री आरसीपी सिंह जी ने बताया कि आज बिहार शरीफ प्रखंड के पेड़का गांव में आयोजित दावत-ए-इफ्तार में शिरकत कर रोजेदारों से मुलाकात का सौभाग्य प्राप्त हुआ. इस पाक अवसर पर सभी को माहे रमजान की दिली मुबारकबाद दिए.
बताया कि रमजान का महीना हमें संयम, त्याग और भाईचारे की सीख देता है. इस मुबारक मौके पर सभी धर्मों और समाज के लोगों को मिलकर एकता और सौहार्द की मिसाल पेश करनी चाहिए. रमजान की रहमतें सभी पर बनी रहें.
गौरतलब है कि इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार नौंवे महीने रमजान का महीना होता है, जिसमें प्रति वर्ष मुस्लिम समुदाय द्वारा रोजे रखे जाते हैं. इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार यह महीना “अल्लाह से इबादत” का महीना होता है.
मान्यता है कि रमजान के अवसर पर दिल से अल्लाह कि बंदगी करने वाले हर शख्स की ख्वाहिशें पूरी होती है, रमजान के मौके पर मुस्लिम समुदायों द्वारा पूरे महीने रोजे रखे जाते हैं. रोजे रखने का अर्थ वास्तव में ” सच्चे दिल से ईश्वर के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करना होता है.